Tuesday, October 14, 2025
23.1 C
New Delhi

G-20 Summit: दिल्ली की स्कूलों में 8 से 10 सितंबर तक तीन दिन की छुट्‌टी, बैंक-बाजार व ऑ​​फिस रहेंगे बंद, बाहरी वाहनों के प्रवेश पर भी पाबंदी

नई दिल्ली। जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के मद्देनजर दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में 8, 9 और 10 सितंबर को छुट्‌टी घोषित की गई है। 8 से 10 सितंबर के दौरान नई दिल्ली के सभी बैंक, बाजार और कॉलेज भी बंद रखे जाएंगे। 8 से 10 सितंबर के दौरान शहर में भारी वाहन के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। इसमें आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को छूट रहेगी।

जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी भारत आएंगे। वे 7 से 10 सितंबर तक चार दिन भारत में रहेंगे। वाइट हाउस ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति चार दिन भारत में रहेगा। G-20 Summit 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में होगा।

यह भी पढ़ें : Maruti Suzuki Brezza: मात्र 5 लाख रुपए देकर आज ही अपने घर ले आइए Maruti की ये SUV

भारत की अध्यक्षता में होने वाले 18वें G-20 Summit में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के अलावा चीनी प्रधानमंत्री शी जिनपिंग, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन सहित कई राष्ट्राध्यक्षों और राजनयिकों के भाग लेने की उम्मीद है।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के मुख्य सचिव से नई दिल्ली में होने वाले G-20 Summit के कारण 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने और सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, निजी और सरकारी कार्यालयों को बंद रखने का आदेश देने का अनुरोध किया था।

यह भी पढ़ें : Sahara Refund Portal: जमाकर्ताओं के फंसे पैसे वापस मिलना शुरू, खुशी से खिले लोगों के चेहरे

इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 8-10 सितंबर तक छुट्टी घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। अधिकारियों ने कहा है कि इसके साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) मंत्री गोपाल राय ने भी 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने कहा कि इन तारीखों पर एमसीडी कार्यालयों सहित सभी स्कूल, सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। इस दौरान सभी निजी कार्यालय और संस्थान बंद रहेंगे। दिल्ली पुलिस के नई दिल्ली जिले के तहत आने वाले बैंक और वित्तीय संस्थान भी बंद रहेंगे।

G-20 Summit के दौरान जाम की समस्या से बचने के लिए दिल्ली में भारी वाहनों के आवागमन पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर और अन्य राज्यों से आने वाले बाहरी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी।

Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज और ट्विटर पर फॉलो करें

इस खबर काे शेयर करें

Hot this week

Bhadrapada Month 2025: भाद्रपद मास प्रारंभ, समझें इसका धार्मिक महत्व, भूलकर भी नहीं करें ये काम

हिंदू पंचांग के छठे महीने, भाद्रपद मास की शुरुआत...

Topics

खाटूश्यामजी बाबा की आरती में समय परिवर्तन, अब सुबह 7:15 से होगी श्रृंगार आरती

खाटूश्यामजी: खाटूश्यामजी बाबा मंदिर की प्रबंधन समिति ने एक...

Related Articles

Popular Categories