Amisha Patel ने कोटा कार्यक्रम में आने के 3 लाख रुपए लिए, 30 मिनट भी नहीं रुकी

    - Advertisement -
    - Advertisement -

    काेटा। सनी देयाेल की गदर फिल्म की फेम एक्टर्स Amisha Patel मंगलवार काे एक ब्यूटी कांस्टेंस कार्यक्रम में भाग लेने काेटा पहुंची। आयोजकों से 3 लाख रुपए लेने के बाद अमिषा यहां तीस मिनट भी नहीं रुकी। आयोजकों का कहना है कि उन्हाेंने पहले भी बहुत परेशान किया और कार्यक्रम में भी कुछ ही देर रुकी। इसके बाद वे वहां से रवाना हाे गईं। इसकाे लेकर उनकी व मैनेजर के बीच बहस और कहासुनी तक हाे गई।

    जानकारी के अनुसार जयपुर की रहने वाली कल्पना झिलानी ने Amisha Patel काे 3 लाख रुपए में एक दिन के कार्यक्रम के लिए बुक किया था। इसके लिए पहले ही सब कुछ तय हाे गया था। पहले ताे इन्हाेंने पैसाें के लिए लगातार परेशान किया। जबकि पहले बात हाे गई थी की 25 फीसदी पैसा काेटा में दिया जाएगा। उसके बाद काेटा में हाेटल बुक करवा दिया था। लेकिन ये एक दिन पहले आकर जयपुर में रुके और वहां का दाे दिन का पेमेंट करवाया। जयपुर होटल का पेमेंट मना करने पर कार्यक्रम में आने से मना कर दिया। कोटा कार्यक्रम में आकर भी अमिषा 30 मिनट भी नहीं रुकी। उन्हाेंने अपने सामान भी दूसरी काराें में रखवा दिया। रोकने पर Amisha Patel बहस करने लगी। इसके बाद पुलिस वहां आ गई और पुलिस ने Amisha Patel काे उनकी गाड़ी में बैठा दिया। उनके मैनेजर से काफी बहस हुई, लेकिन वह भी कुछ सुनने का तैयार नहीं था। जबकि अभी कई विजेताओं काे इनाम दिए जाने थे। कार्यक्रम के बीच में यह सब हाे गया। बाद में वे रवाना हाे गए। जबकि उनकाे पूरा पेमेंट व जयपुर में रहने का पूरा खर्चा दिया था।

    Also Read :

    ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. NewsPost.in पर विस्तार से पढ़ें देश की अन्य ताजा-तरीन खबरें

    - Advertisement -
    News Post
    News Posthttp://newspost.in
    हिन्दी समाचार, News in Hindi, हिन्दी न्यूज़, ताजा समाचार, राशिफल, News Trend. हिन्दी समाचार, Latest News in Hindi, न्यूज़, Samachar in Hindi, News Trend, Hindi News, Trend News, trending news, Political News, आज का राशिफल, Aaj Ka Rashifal, News Today

    Latest news

    - Advertisement -

    Related news

    - Advertisement -