मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हैदराबाद में फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। उन्हें हिलने-डुलने और सांस लेने में तकलीफ आ रही है। इस घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, “हैदराबाद में फिल्म के एक एक्शन शॉट के दौरान जख्मी हो गया। रिब कार्टिलेज फट गई और दाहिनी पसली की मांसपेशियों में चोट आई है। शूटिंग रद्द कर दी है।’
उन्होंने बताया कि डॉक्टर से सलाह ली और हैदराबाद के एक अस्पताल में सीटी स्कैन करा कर घर वापस आ गए। अभी ठीक होने में कुछ हफ्ते लगेंगे। दर्द के लिए कुछ दवाएं भी चल रही हैं। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित प्रोजेक्ट के में दीपिका पादुकोण और प्रभास अहम भूमिका निभा रहे हैं।
1982 में कुली की शूटिंग में बुरी तरह से जख्मी हुए थे Amitabh Bachchan
पिछले साल दिवाली से ठीक पहले अमिताभ बच्चन ने पैर की नस कटने की जानकारी दी थी। इस हादसे में खूब खून बहा था और चिकित्सकों को टांके लगाने पड़े थे। वे 1982 में फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान पसली में चोट लगने की वजह से गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। उस हादसे में हालत इतनी खराब हो गई थी कि चिकित्सकों ने उन्हें कुछ मिनट के लिए क्लीनिकली डेड घोषित कर दिया था।
Also Read :
- Smriti Irani Daughter Wedding: स्मृति ईरानी की बेटी शनैल राजस्थान के इस ऐतिहासिक किले में लेंगी सात फेरे
- काली के पोस्टर से छिड़ा विवाद, फिल्मकार लीना के खिलाफ दिल्ली व यूपी में FIR दर्ज, हिन्दू संगठन बोले- बैन हो फिल्म
- Virat Kohli on Instagram: विराट कोहली के 20 करोड़ फॉलोअर्स, एक पोस्ट के लेते हैं 5 करोड़ रुपए
- तनाव में Chips, Ice-cream और Fast-food खाना ज्यादा पसंद करती हैं महिलाएं
- Morpankhi Plant in Hindi : घर में यह पौधा लगाया तो होगी पैसों की बरसात, चारों ओर से खींचकर आएगा पैसा
- आठ घंटे सोना जरूरी नहीं, नींद अच्छी आनी चाहिए, रिसर्च से हुआ खुलासा
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. NewsPost.in पर विस्तार से पढ़ें देश की अन्य ताजा-तरीन खबरें