Amitabh Bachchan के बंगले ‘प्रतीक्षा’ की तोड़ी जाएगी दीवार, BMC ने भिजवाया नोटिस

    - Advertisement -
    - Advertisement -

    मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बंगले ‘प्रतीक्षा’ की दीवार तोड़ी जाएगी। इसके लिए मुंबई महा नगर पालिका ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। बता दें कि अमिताभ बच्चन का बंगला प्रतीक्षा अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। इस बंगले को देखने और बंगला से अमिताभ की एक झलक पाने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं, लेकिन अब महानायक के इस बंगले की दीवार टूटने जा रही है और यह दीवार महानगर पालिका तोड़ेगी।

    यह भी पढ़ें : Corona: सावधान ये 5 लक्षण शरीर में दिखाई दें, तो नजरअंदाज नहीं करें

    2017 में भेजा था अमिताभ को नोटिस

    अमिताभ (Amitabh Bachchan) को 2017 में बीएमसी ने नोटिस भेजा था, लेकिन महानायक ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया था। ऐसे में अब मुंबई उपनगरीय कलेक्ट्रेट के सर्वे अधिकारियों को बंगले को तोड़े जाने के लिए चिन्हित निर्देश दे दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि संत ज्ञानेश्वर मार्ग को और चौड़ा करने के लिए अमिताभ बच्चन के घर की दीवार को तोड़ा जा रहा है।

    मार्ग चौड़ा करना चाहती है बीएमसी

    गौरतलब है कि इस क्षेत्र में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के 3 और बंगले मौजूद हैं। वहीं, संत ज्ञानेश्वर मार्ग की चौड़ाई अभी सिर्फ 45 फुट है, लेकिन बीएमसी इसे 60 फुट चौड़ा करना चाहती है। ताकि इस सड़क पर जो जाम लगता है, उससे बचा जा सके। अब इस काम के बीच में अमिताभ बच्चन और बिजनेसमैन सत्यमूर्ति का बांग्ला आ रहा है।

    ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. NewsPost.in पर विस्तार से पढ़ें देश की अन्य ताजा-तरीन खबरें

    - Advertisement -
    News Post
    News Posthttp://newspost.in
    हिन्दी समाचार, News in Hindi, हिन्दी न्यूज़, ताजा समाचार, राशिफल, News Trend. हिन्दी समाचार, Latest News in Hindi, न्यूज़, Samachar in Hindi, News Trend, Hindi News, Trend News, trending news, Political News, आज का राशिफल, Aaj Ka Rashifal, News Today

    Latest news

    - Advertisement -

    Related news

    - Advertisement -