मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बंगले ‘प्रतीक्षा’ की दीवार तोड़ी जाएगी। इसके लिए मुंबई महा नगर पालिका ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। बता दें कि अमिताभ बच्चन का बंगला प्रतीक्षा अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। इस बंगले को देखने और बंगला से अमिताभ की एक झलक पाने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं, लेकिन अब महानायक के इस बंगले की दीवार टूटने जा रही है और यह दीवार महानगर पालिका तोड़ेगी।
यह भी पढ़ें : Corona: सावधान ये 5 लक्षण शरीर में दिखाई दें, तो नजरअंदाज नहीं करें
2017 में भेजा था अमिताभ को नोटिस
अमिताभ (Amitabh Bachchan) को 2017 में बीएमसी ने नोटिस भेजा था, लेकिन महानायक ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया था। ऐसे में अब मुंबई उपनगरीय कलेक्ट्रेट के सर्वे अधिकारियों को बंगले को तोड़े जाने के लिए चिन्हित निर्देश दे दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि संत ज्ञानेश्वर मार्ग को और चौड़ा करने के लिए अमिताभ बच्चन के घर की दीवार को तोड़ा जा रहा है।
मार्ग चौड़ा करना चाहती है बीएमसी
गौरतलब है कि इस क्षेत्र में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के 3 और बंगले मौजूद हैं। वहीं, संत ज्ञानेश्वर मार्ग की चौड़ाई अभी सिर्फ 45 फुट है, लेकिन बीएमसी इसे 60 फुट चौड़ा करना चाहती है। ताकि इस सड़क पर जो जाम लगता है, उससे बचा जा सके। अब इस काम के बीच में अमिताभ बच्चन और बिजनेसमैन सत्यमूर्ति का बांग्ला आ रहा है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. NewsPost.in पर विस्तार से पढ़ें देश की अन्य ताजा-तरीन खबरें