Ayushmann Khurrana : डॉक्टर जी में स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना | देखिए फर्स्ट लुक

    - Advertisement -
    - Advertisement -

    बालीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) फिल्मों पर कुछ अलग रोल कर दर्शकों का लुभाते हैं। इस बार खुराना निर्देशक अनुभूति कश्यप की फिल्म डॉक्टर जी (doctor g) में फिर अपनी कॉमेडी लेकर आ रहे हैं। फिल्म डॉक्टरजी में आयुष्मान खुराना स्त्री रोग विशेषज्ञ की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग इन दिनों जोरशोर से चल रही है। ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म डॉक्टर जी में आयुष्मान के किरदार को दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें : Amazon से मिल रहा 10 हजार रुपए का FREE Gift Voucher| बस करना होगा यह काम, 22 जुलाई तक है मौका

    फिल्म डॉक्टरजी में आयुष्मान खुराना का फर्स्ट लुक सामने आया है। इस पर आयुष्मान के फैंस का रिएक्ट आना शुरू हो गए है। इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें आयुष्मान खुराना सफेट कोट पहने और आंखों पर चश्मा लगाकर डॉक्टर बने दिखाई दे रहे है। उनके हाथ में स्त्री रोग विशेषज्ञ की किताब भी है। आयुष्मान खुराना ने कैप्शन में लिखा है कि ‘डॉक्टर जी तैयार होकर निकले हैं, अब होगी शूटिंग।’ इसका मतलब है कि फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है।

    यह भी पढ़ें : मुनव्वर राना बोले- ज्यादा बच्चे इसलिए जरूरी कुछ कोरोना से मरेंगे, कुछ एनकाउंटर में मारे जाएंगे

    इस फिल्म में पहली बार रकुल प्रीत सिंह और आयुष्मान खुराना की जोड़ी नजर आने वाली है, इसको लेकर फैंस भी काफी उत्सुक हैं। रकुल प्रीत सिंह एक शानदार अदाकार हैं और उन्होंने बॉलीवुड के अलावा साउथ की कई फिल्मों में काम किया है। फिलहाल फिल्म कब आएगी इसका ऐलान होना बाकी है।

    - Advertisement -
    News Post
    News Posthttp://newspost.in
    हिन्दी समाचार, News in Hindi, हिन्दी न्यूज़, ताजा समाचार, राशिफल, News Trend. हिन्दी समाचार, Latest News in Hindi, न्यूज़, Samachar in Hindi, News Trend, Hindi News, Trend News, trending news, Political News, आज का राशिफल, Aaj Ka Rashifal, News Today

    Latest news

    - Advertisement -

    Related news

    - Advertisement -