विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की अपकमिंग फिल्म ‘लाइगर’ काफी समय से चर्चा में है। इसकी बड़ी वजह इस फिल्म में बॉलीवुड और साउथ के बड़ी हस्तियों के एक साथ होना है। इस फिल्म को दोनों इंडस्ट्री के बड़े फ़िल्ममेकर बना रहे हैं। इस फिल्म का टीजर जारी हुआ। जिसमें विजय देवरकोंडा के किरदार से सभी का परिचय हुआ। इस टीजर ने रिलीज के बाद से ही इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। इसने यूट्यूब पर रिकॉर्डतोड़ व्यूज प्राप्त किए हैं। इसने 24 घंटे में अब तक 16 मिलियन व्यूज प्राप्त कर लिए हैं।
विजय की फिल्म का टीजर एक शानदार प्रमोशन के बाद रिलीज किया गया। इस टीजर में विजय एक फाइटर की भूमिका में हैं। जो कभी मुंबई में एक स्ट्रीट फाइटर होता है और आगे चलकर इंटरनेशनल फाइटर बन तक रिंग में बड़े फाइटर से लड़ता है। टीजर में धमाकेदार एक्शन दिखा है। विजय का लुक सबको दीवाना बना रहा है। उन्होंने अपनी बॉडी पर खूब मेहनत की है जो साफ दिखाई देता है। विजय इसमें एक गुसैल लड़के की भूमिका में हैं। इस टीजर ने शुरुआती 9 घंटे में ही 12 मिलियन तक व्यूज प्राप्त कर लिए थे।
यह भी पढ़ें : Calendar 2022: आपकी तरक्की में बाधा है घर में लगे पुराने कैलेंडर, जानिए कैलेंडर लगाने की सही दिशा
इस टीजर की ताजा रिपोर्ट ये बता रही है कि ये 24 घंटे में सबसे ज्यादा व्यूज प्राप्त करने वाले फिल्मों के टीजर की लिस्ट में आ गया है। इसने 24 घंटे में 16 मिलियन व्यूज प्राप्त किए हैं। इसे 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और 13 हजार तक कमेंट भी आए हैं। इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। ये तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम, और कन्नड़ भाषाओं में दर्शकों के बीच 25 अगस्त 2021 को रिलीज होगा।
यह भी पढ़ें : Steve Jobs : जानिए Apple के संस्थापक स्टीव जाॅब्स की सफलता का मूल मंत्र
दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन भी दिखाई देंगे फिल्म में
इस फिल्म में दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन काम कर रहे हैं। वो पहली बार किसी भारतीय फिल्म में काम करते दिखाई देंगे। इस फिल्म में विजय और माइक टायसन एक दूसरे भिंडते नजर आ सकते हैं। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और माइक टायसन के अलावा अनन्या पांडे, राम्या कृष्णन, रोनित रॉय और मकरंद देशपांडे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा एक बॉक्सर की भूमिका है। अभी इसकी पहली झलक आ गई है और इस टीजर वीडियो को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। हर जगह से इसे तारीफें मिल रही हैं।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज और ट्विटर पर फॉलो करें
इस खबर काे शेयर करें