नई दिल्ली: Mission Impossible 7 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। 61 साल के टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन यानी मिशन इम्पॉसिबल 7 का ताबड़तोड़ कलेक्शन से यही साबित होता है कि लोगों को फिल्म अच्छी लगे तो वे इसे सिनेमाघरों में भी देखना पसंद करते है। मिशन इम्पॉसिलब 7 की बात करें तो फिल्म 7 दिनों में 100 करोड़ से कुछ दूर है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, मिशन इम्पॉसिबल 7 ने सातवें दिन 4.35 करोड़ की मंगलवार को कमाई की है। जबकि फिल्म की भारत में कुल कमाई 72.85 करोड़ हो गई है। जबकि दुनियाभर में फिल्म को खासा पसंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Jaya Kishori income: जया किशोरी कथा करने के अलावा बेचती है ये चीजें, हर साल करोड़ों का होता है मुनाफा
सात दिनों की कमाई की बात करें तो पहले दिन मिशन इम्पॉसिबल 7 ने 12.3 करोड़, दूसरे दिन 9 करोड़, तीसरे दिन 9.15 करोड़, चौथे दिन 16 करोड़, पांचवे दिन 17.3 करोड़, छठे दिन 5 करोड़ की कमाई की थी। हालांकि हिंदी, तेलुगू और तमिल में फिल्म का कम कलेक्शन देखने को मिला है। जबकि इंग्लिश में फिल्म का अच्छा कलेक्शन हो रहा है।
गौरतब है कि मिशन इम्पॉसिबल 7 फ्रैंचाइजी का हिस्सा है, जिसका अब सातवां पार्ट आया है। वहीं इस फिल्म में भी 61 साल के टॉम क्रूज धमाकेदार एक्शन करते हुए दिख रहे हैं। जबकि फिल्म में उनके साथ हेले एटवेल, विंग रहेम्स, साइमन पेग, रेबेका फर्ग्यूसन और वैनेसा किर्बी नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : TATA की e-bicycle लांच, मात्र 1 रुपए में चलेगी 10KM, जानिए फीचर्स और कीमत
यह मिशन इम्पॉसिबल 7 की स्टोरी
फिल्म में टॉम क्रूज के अलावा हेले एटवेल, रेबेका फर्गुसन, पॉम क्लेमेंटिफ, वैनेसा किर्बी, साइमन पेग, विंग रैम्स जैसे शानदार अभिनय करते दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में 61 साल के टॉम क्रूज ईथन हंट खतरनाक हथियारों को बचाने के मिशन पर हैं। इसे गलत हाथों में पहुंचने से बचाने की जिम्मेदारी वे बखूबी निभाते दिख रहे हैं। मिशन पर टॉम क्रूज को काफी मुश्किलों का सामना और अपनी जान खतरे में डालना पड़ता है। इस दौरान एक्शन और स्टंट्स बेहद रोमांचित करने वाले हैं, जिसे देखकर कई बार सांसें जैसे थम जाती हैं।
Also Read :
- तनाव में Chips, Ice-cream और Fast-food खाना ज्यादा पसंद करती हैं महिलाएं
- Morpankhi Plant in Hindi : घर में यह पौधा लगाया तो होगी पैसों की बरसात, चारों ओर से खींचकर आएगा पैसा
- आठ घंटे सोना जरूरी नहीं, नींद अच्छी आनी चाहिए, रिसर्च से हुआ खुलासा
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. NewsPost.in पर विस्तार से पढ़ें देश की अन्य ताजा-तरीन खबरें