सावधान ! चार्जिग पर लगा मोबाइल ब्लास्ट होने से चार बच्चों की मौत, मां-बाप भी झुलसे

    - Advertisement -
    - Advertisement -

    मेरठ. यदि आप भी मोबाइल को रात में चार्जिंग में लगाकर सोने की भूल जाने-अनजाने कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। रात में मोबाइल फूल चार्ज होकर उसकी बैटरी फट सकती है। ऐसी ही एक घटना यूपी के मेरठ जिले के पल्लवपुरम इलाके में हुई। जहां बीती रात्रि एक परिवार मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर सो गया। रात में मोबाइल में ब्लास्ट हुआ और घर में आग लग गई। इस घटना में कमरे में सो रहे चार बच्चों की मौत हो गई। जबकि मां-बाप दोनों झुलस गए।

    पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि को मेरठ के पल्लवपुरम इलाके में जनता कॉलोनी में रहने वाले जॉनी ने अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगा दिया। जिस कमरे में मोबाइल चार्ज पर लगाया गया था उसी कमरे में बच्चे भी सो रहे थे। रात्रि में फुल चार्ज होने पर मोबाइल में ब्लास्ट हुआ। इससे घर में आग लग गई। कमरे में लगी आग ने चारों बच्चों को अपने लपेटे में ले लिया। बच्चों को बचाने आए मां-बाप भी आग की चपेट में आने से झुलस गए।

    सर्किल ऑफिसर शिचिता सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर दमकल और पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।
    घटना में आग की चपेट में आए पति-पत्नी और चारोंं बच्चों को आपातकालीन उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। चारों बच्चे 70 फीसदी झुलस हुए थे। इसलिए उन्हें वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां चारों बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक बच्चों में सारिका (10), निहारिका (8), संस्कार उर्फ गोलू (6) और चार साल का कालू शामिल है। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं जॉनी का इलाज जिला अस्पताल में किया गया है और फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। (इनपुट-एजेंसी के साथ)

    Also Read :

    ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. News Post पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

    - Advertisement -
    News Post
    News Posthttp://newspost.in
    हिन्दी समाचार, News in Hindi, हिन्दी न्यूज़, ताजा समाचार, राशिफल, News Trend. हिन्दी समाचार, Latest News in Hindi, न्यूज़, Samachar in Hindi, News Trend, Hindi News, Trend News, trending news, Political News, आज का राशिफल, Aaj Ka Rashifal, News Today

    Latest news

    - Advertisement -

    Related news

    - Advertisement -