किशनगंज। बंगाल में पंचायत चुनाव शनिवार को समाप्त हो गए है। लेकिन चुनाव के दौरान फैली हिंसा का दौर अभी भी जारी है। चुनाव में कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं हुई थी। इन घटनाओं के बाद माहौल और अधिक बिगड़ता चला गया। रविवार को हिंसा का सिलसिला जारी रहा। हिंसा के दौरान कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। किशनगंज जिला तीन ओर से बंगाल से सटा होने के कारण हिंसा का असर यहां भी देखने को मिला।
रविवार को किशनगंज जिला पारंपरिक हथियार सहित बारूदी गंध से थर्रा उठा। यहां की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि यह समझना मुश्किल है कौन सा घर बंगाल में और कौन सा बिहार में। रहन-सहन, संस्कृति और पहनावे से भी बंगाल और बिहार की पहचान आसान नहीं है। सीमा पर रक्त रंजित घटनाओं का सीधा असर सीमा क्षेत्र में रहने वाले लोगों पर पड़ता है। सीमा क्षेत्र में रहने वाले कई लोगों ने जीविकोपार्जन के लिए बंगाल में दुकानें खोल रखी है। कई लोगों की खेतीबाड़ी भी बंगाल में है।
यह भी पढ़ें : Jaya Kishori income: जया किशोरी कथा करने के अलावा बेचती है ये चीजें, हर साल करोड़ों का होता है मुनाफा
चुनाव के दिन शनिवार को भी सीमा से सटे चाकुलिया थाना क्षेत्र में एक टीएमसी समर्थक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी शाकिर पर भी चाकू से हमला किया गया। वहीं सीमा से सटे बेलन गांव में एक मतदान केंद्र पर बम के कई धमाके हुए। जिसकी गूंज जिले में सीमा पर बसे लोगों को भी सुनाई दी थी। दहशत में रह जिले के लोग अपने घरों में दुबके रहे।
शनिवार को चुनाव खत्म होने के बाद रविवार को एक बार फिर टीएमसी व भाजपा समर्थक आमने-सामने आ गए। टीएमसी नेता व पूर्व प्रधान मधु की गाड़ी सहित अन्य वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए आग के हवाले कर दिया गया। लोगों ने बताया कि पूर्व प्रधान की स्कार्पियो में आग लगाई। उसमे बम रखा हुआ था। आग लगने के बाद विस्फोट की आवाज की आवाज भी लोगों ने सुनी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज भी किया।
बता दें कि टीएमसी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोग पुर्नमतदान की मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर लोगों ने एनएच 27 बिहार-बंगाल की सीमा रामपुर में जाम लगाकर आवागमन बाधित कर दिया। प्रशासन के समझाने के बाद भी जाम नहीं खोलने पर भीड़ को तितरबितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज और ट्विटर पर फॉलो करें
इस खबर काे शेयर करें