युवती से पहले बोला- मैं तुम्हारे लिए हिंदू बन जाऊंगा, भगाकर दिल्ली ले गया, ज्यादती की, फिर युवती पर धर्म बदलने का दबाव डाला

    - Advertisement -
    - Advertisement -

    भोपाल। सोशल मीडिया के जरिए युवती को दोस्ती के जाल में फंसाकर युवक ने हिन्दू धर्म ग्रहण कर उससे शादी करने की बात की। बाद वह युवक युवती को घर से भगाकर दिल्ली ले गया। दस दिन दिल्ली में युवती के साथ ज्यादती करने के बाद आरोपी ने कहा कि मैं अपना धर्म नहीं बदल सकता, तुम बदल लो।

    आरोपी ने इससे पहले उसने युवती को भरोसा दिलाया था कि तुमसे शादी के लिए मैं हिंदू बन जाऊंगा। भरोसा टूटने पर घर लौटी युवती ने पूरा वाकया अपनी मां को बताया और शाहजहांनाबाद थाने पहुंचकर केस दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ज्यादती और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा में केस दर्ज कर लिया है।

    यह भी पढ़ें : राजस्थान के अलवर में पति-पत्नी के झगड़े में पिता ने 5 साल की मासूम को छत से नीचे फेंका

    पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 20 वर्षीय युवती घरों में सफाई का काम करती है। करीब पांच साल पहले सोशल मीडिया के जरिए उसकी दोस्ती बरेला गांव में रहने वाले राजा खान से हुई थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं तो वे मिलने भी लगे। शादी का भरोसा दिलाकर आरोपी ने दिसंबर 2020 में युवती के साथ ज्यादती भी कर दी।

    युवती ने पुलिस को बताया कि मिलने के दौरान आरोपी ने भरोसा दिलाया था कि वह शादी के लिए हिंदू बन जाएगा। इसके बाद बीती 24 मार्च को आरोपी उसे भगाकर दिल्ली ले गया। यहां दोनों दस दिन तक साथ रहे। इस दौरान आरोपी ने युवती पर धर्म बदलने का दबाव बनाया।

    यह भी पढ़ें : शादी का झांसा देकर अश्लील वीडियो बनाया | ब्लैकमेलिंग से परेशान इंजीनियरिंग की छात्रा ने मौत को गले लगाया

    इनकार करने पर आरोपी शादी करने के अपने वादे से मुकर गया तो युवती दो दिन पहले अपने घर लौट आई। यहां उसने पूरा वाकया अपनी मां को बताया फिर थाने पहुंचकर केस दर्ज करवाया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी राजा को हिरासत में ले लिया है।

    - Advertisement -
    News Post
    News Posthttp://newspost.in
    हिन्दी समाचार, News in Hindi, हिन्दी न्यूज़, ताजा समाचार, राशिफल, News Trend. हिन्दी समाचार, Latest News in Hindi, न्यूज़, Samachar in Hindi, News Trend, Hindi News, Trend News, trending news, Political News, आज का राशिफल, Aaj Ka Rashifal, News Today

    Latest news

    - Advertisement -

    Related news

    - Advertisement -