Farmers Tractor Rally: किसान नेता राकेश टिकैत बोले- अब 40 लाख ट्रैक्टरों की रैली निकलेगी

    - Advertisement -
    - Advertisement -

    नई दिल्लीः किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को विरोध करते सरकार को चेतावनी दी है कि यह आंदोलन अब देशभर में किया जाएगा। इस बार 4 लाख नहीं बल्कि 40 लाख ट्रैक्टरों की रैली निकाली जाएगी।

    किसान नेता टिकैत मंगलवार को हरियाणा के पिहोवा में किसान महापंचायत में बोल रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी आंदोलन नहीं किया। बल्कि देश तोड़ने का काम किया है तो उन्हें आंदोलनजीवी के बारे में क्या पता। आंदोलन तो शहीद भगत सिंह ने किया। यहां तक की लालकृष्ण आडवाणी ने भी आंदोलन किया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कभी कोई आंदोलन नहीं किया।

    यह भी पढ़ें : Bitcoin ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 44 हजार डॉलर पर पहुंची 1 बिटकॉइन की कीमत

    टिकैत ने कहा कि दो अक्टूबर तक तो किसान आंदोलन जारी रहेगा। लेकिन उसके बाद भी आंदोलन जारी रहेगा। किसान देशभर में जगह-जगह बदलकर आंदोलन करेंगे। अब यह आंदोलन देशव्यापी होकर रहेगा। आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में अलग-अलग राज्यों में महापंचायत हो रही हैं। जिससे आंदोलन को बढ़ावा मिल रहा है।

    केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का 76वें दिन भी आंदोलन जारी है। सरकार और किसान संगठनों की काफी जदोजद के बाद भी कोई बीच का रास्ता नहीं निकल सका है। सरकार कृषि कानूनों में संशोधन करने को तैयार है, जबकि किसान कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं।

    बता दें कि पीएम मोदी की किसानों से अपने आंदोलन को खत्म करने की अपील पर राकेश टिकैत ने कहा कि भूख पर व्यापार नहीं होना चाहिए। ऐसा करने वालों को बाहर निकाल दिया जाएगा। अगर वो बातचीत करना चाहते हैं, तो हम तैयार हैं, लेकिन हमारा पंच भी वही है और मंच भी वही है।

    इन कानूनों को वापस लेकर, एमएसपी पर कानून बनाना चाहिए। इस बीच कृषि कानून के विरोध में कल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भी महापंचायत बुलाई गई है। राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी इस किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे। खुर्जा विधानसभा के गांव फिरोजपुर में यह महापंचायत होगी।

    Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज और ट्विटर पर फॉलो करें

    इस खबर काे शेयर करें

    - Advertisement -
    News Post
    News Posthttp://newspost.in
    हिन्दी समाचार, News in Hindi, हिन्दी न्यूज़, ताजा समाचार, राशिफल, News Trend. हिन्दी समाचार, Latest News in Hindi, न्यूज़, Samachar in Hindi, News Trend, Hindi News, Trend News, trending news, Political News, आज का राशिफल, Aaj Ka Rashifal, News Today

    Latest news

    - Advertisement -

    Related news

    - Advertisement -