chaitra-navratri-2024 : चैत्र नवरात्र 9 अप्रैल 2024 मंगलवार चैत्र शुक्ल पक्ष विक्रम संवत 2081 से शुरू होंगे। इस दिन सनातनी नव संवत्सर 2081 चैत्र नववर्ष भी प्रारम्भ होगा। ये नवरात्र विभिन्न योग के कारण शुभ रहेंगे। लेकिन माता के आने की सवारी घोड़ा होने से कुछ अशुभ की आशंका भी बनी रहेगी। घट स्थापना का सुबह 6:11 से 10:23 बजे तक श्रेष्ठ मुहूर्त है।
आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री ने दी। उन्होंने बताया कि वाहन, मकान, भूमि, भवन, वस्त्र और आभूषण आदि की खरीददारी के लिए यह नवरात्रा अति शुभ माने गए हैं। इस वर्ष नवरात्र घटा या बढ़ा भी नहीं है। 9 अप्रैल मंगलवार से शुरू होकर 17 अप्रैल बुधवार को माता के नवरात्र नवमी के दिन समाप्त होंगे। लेकिन माता की विदाई दूसरे दिन दशमी गुरुवार को होगी। नवरात्र में घट स्थापना का विशेष महत्व है। यदि घट स्थापना शुभ मुहूर्त में हो तो माता नौ दिवस तक आपके घर में वास करती है और माता का आशीर्वाद सभी परिवारजनों को मिलता है। भागवत पुराण के अनुसार सुबह 6:11 से 10:23 बजे तक घट स्थापना का श्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा।
मनुष्य की सवारी पर विदा होगी माता रानी
आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री के अनुसार 9 अप्रैल मंगलवार को माता रानी घोड़े की सवारी पर आएगी और 18 अप्रैल गुरुवार
दशमी को मनुष्य की सवारी से प्रस्थान करेगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जब भी माता घोड़े पर सवार होकर आती है तो सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। घोड़े को तीव्रता और युद्ध का प्रतीक
माना जाता है, इसलिए देश दुनिया में युद्ध के आसार बन सकते हैं। साथ ही प्राकृतिक आपदा का भी कारण बन
सकता है। देश में छोटे राजनीतिक दल राजनीति में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं तथा इन सब परिस्थितियों के कारण आम
जनता को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कुल मिलाकर यह वर्ष भययुक्त वातावरण पैदा करने वाला रहेगा।
नौ दिन होगी मां जगदंबा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना
आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री ने बताया कि शुक्ल एवं ब्रह्म योग में मां के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा के साथ घट स्थापना की जाएगी। द्वितीया को मां ब्रह्मचारिणी, तृतीया को मां चंद्रघंटा, चतुर्थी को मां कुष्मांडा, पंचमी को मां स्कंदमाता, षष्ठी को मां कल्यायनी, सप्तमी को मां कालरात्रि, अष्टमी को मां महागौरी तथा नवमी को मां सिद्धिदात्री की पूजा होगी। इस बार नौ दिन के नवरात्र होंगे। chaitra-navratri-2024
Also Read :
- Parijat: स्ट्रेस को कम करती है पारिजात के फूलों की सुगंध, घर की इस दिशा में लगाने से मिलेगा बड़ा फायदा
- Green tea health benefits | ग्रीन टी पीने के फायदे सुन दंग रह जाएंगे आप
- तनाव में Chips, Ice-cream और Fast-food खाना ज्यादा पसंद करती हैं महिलाएं
- शहद के फायदे और नुकसान | Shahad ke Fayde aur Nuksan in Hindi
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. News Post पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें
इस खबर काे शेयर करें