Indian Premier League 2022, Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, Final: राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच आईपीएल-2022 का फाइनल मैच 29 मई को खेला गया। जिसमें गुजरात ने 7 विकेट से जीत हासिल की। इसी के साथ अपने पहले ही सीजन गुजरात ने खिताब जीत लिया है। गुजरात आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली 7वीं टीम बनी है। उससे पहले चेन्नई, केकेआर, मुंबई, डेक्कन चार्जर्स, हैदराबाद और राजस्थान टाइटल अपने नाम कर चुकी हैं। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले 7वें कप्तान हैं।
Table of Contents
राजस्थान ने 9 विकेट खोकर बनाए 130 रन
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला राजस्थान को भारी पड़ा। राजस्थान निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी। टीम को चौथे ओवर में यशस्वी जायसवाल के रूप में झटका लगा। जायसवाल ने धीमी शुरुआत के बाद 16 गेंदों में 22 रन बनाए।
जोस बटलर ने खेली 35 रन की पारी
इसके बाद जोस बटलर (Jos Buttler) ने मोर्चा संभालने की कोशिश की, लेकिन 35 गेंदों में 39 रन से ज्यादा नहीं बना सके। बटलर ने इस दौरान 5 चौके भी जड़े। यह बल्लेबाज 868 रन के साथ सीजन में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर पहुंच गया।
हार्दिक पंड्या के नाम 3 विकेट
इनके अलावा राजस्थान के लिए रियान पराग ने 15, जबकि शिमरन हेटमायर और ट्रेंट बोल्ट ने 11-11 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट झटके, जबकि साई किशोर को 2 विकेट हाथ लगे।
गुजरात ने 11 गेंदें शेष रहते जीता मैच
इसके जवाब में गुजरात ने 18.1 ओवर में जीत हासिल कर ली। गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 23 के स्कोर तक रिद्धिमान साहा (5) और मैथ्यू वेड (8) का विकेट गंवा दिया, जिसके बाद शुभमन गिल ने टीम को संभाला।
Also Read :
- आमिर खान की बेटी Ira Khan ने बर्थडे पर बिकिनी में काटा केक, पूल पार्टी में बॉयफ्रेंड संग जमकर की मस्ती
- Taj Mahal : शिव मंदिर का दावा, सालों से बंद कमरों को खुलवाने की मांग, हाईकोर्ट में याचिका दाखिल
- Jio Fiber : यूजर्स अब टीवी से कर सकेंगे वीडियो कॉल, इन स्टेप्स को फॉलो करें
- Morpankhi Plant in Hindi : घर में यह पौधा लगाया तो होगी पैसों की बरसात, चारों ओर से खींचकर आएगा पैसा
- BYJU’S : कंपनी के फाउंडर रवींद्रन के खिलाफ FIR दर्ज, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. NewsPost.in पर विस्तार से पढ़ें देश की अन्य ताजा-तरीन खबरें