वॉशिंगटन। अमेरिका में महामारी से उबरने के बाद शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया गया। सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने वैक्सीन की दो डोज लगवा चुके लोगों के लिए मास्क पहनने की अनिवार्यता खत्म कर दी। अब ऐसे लाेग सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के घूम सकेंगे। उनके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी जरूरी नहीं होगा।
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि आज का दिन अमेरिका के लिए बेहद खास है। उन्होंने इससे ठीक पहले व्हाइट हाउस में एक बैठक भी की। इसमें मास्क के नियम में ढील देने का फैसला लिया गया। नई घोषणा के बाद एक कार्यक्रम में बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस बिना मास्क के नजर आए। बाइडेन ने अपने संबोधन में कहा, ‘यह कदम लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेगा। उन्हें यह तय करने में आसानी होगी कि वे वैक्सीन लगवाएं या हमेशा के लिए मास्क पहनें।’
यह भी पढ़ें : Corona: सावधान ये 5 लक्षण शरीर में दिखाई दें, तो नजरअंदाज नहीं करें
अधिकारियों का मानना है कि इस फैसले से स्कूल, ऑफिस और दूसरे स्थानों को फिर से खोलने का रास्ता खुलेगा। वहीं, मास्क हटाने के फैसले पर सीडीसी के डायरेक्टर रोचल वालेंस्की ने कहा, ‘हम सभी इस पल के लिए अरसे से तरस रहे थे। वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके अमेरिकी अब कहीं भी, बिना बंदिशों के घूम सकेंगे। इससे हम काफी हद तक पुरानी और सामान्य स्थिति में वापस आ सकते हैं।’
यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल हिंसा : राज्यपाल धनखड़ बोले-हिंसा पीड़ित लोग पुलिस थाने जाने से डर रहे हैं
सिंगल डाेज वालाें पर अब भी पाबंदी
सरकार के फैसले के मुताबिक, वैक्सीन की सिंगल डोज लेने वालों पर अब पाबंदियां रहेंगी। उनके लिए बसों, विमानों, अस्पतालों, जेल और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने पर मास्क अनिवार्य होगा।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. NewsPost.in पर विस्तार से पढ़ें देश की अन्य ताजा-तरीन खबरें