कोरोना का फिर कहर : दक्षिण कोरिया में 2 दिन में 10 लाख केस, जर्मनी में 24 घंटे में आए 2.75 लाख मामले, लोगों को सतर्क रहने की सलाह

    - Advertisement -
    - Advertisement -

    नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( एक बार फिर पैर पसारने लगा रहा है। जीरो कोविड नीति वाले चीन में जहां बढ़ते मामलों के चलते 12 शहरों में लॉकडाउन है। वहीं, दक्षिण कोरिया कोरोना का नया हॉट स्पॉट बन गया है। वहां दो दिन में 10 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। बढ़ते मामलों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने देशों को वायरस के खिलाफ सतर्क रहने की सलाह दी है। साथ ही कहा कि लापरवाही के कारण नई लहर आ सकती है। उधर, अमेरिकी विशेषज्ञों ने कहा है कि ओमिक्रॉन का अधिक संक्रामक सब वैरिएंट BA.2 यूरोप में दूसरी बार तेजी से फैल रहा है। पहली बार फैलने के बाद ये अमेरिका पहुंचा था। ऐसे में अमेरिका को बेहद सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। चीन में बढ़ते संक्रमण की वजह स्टील्थ ओमिक्रॉन (BA.2) को माना जा रहा है।

    वैज्ञानिक बोले- सतर्कता नहीं बरती तो नई लहर का खतरा

    नए सब वैरिएंट को लेकर वैज्ञानिकों ने दो मत हैं। कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे संक्रमित लोगों को यूरोप में अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत कम देखी जा रही है। ऑस्ट्रिया, ब्रिटेन, नीदरलैंड्स में Coronavirus संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि BA.1 की तुलना में BA.2 से गंभीर बीमारियां भी नहीं हो रही है। मौजूदा वैक्सीन इसके खिलाफ असरदार भी हैं। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में बताया गया है कि BA.2 वैरिएंट, के BA.1 से अलग है। प्रारंभिक डेटा से पता चलता है कि BA.2 स्वाभाविक रूप से अधिक संक्रामक हो सकता है। इस वैरिएंट में कई बदलाव दिखे हैं, जो इसे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली से आसानी से बचने के योग्य बनाते हैं। भारत में यह वैरिएंट पहले ही आ चुका है। इसके गंभीर असर नहीं दिखे।

    यूराेप में 1 लाख में 95 संक्रमित, ये सबसे ज्यादा

    यूरोप में BA.2 के चलते संक्रमण प्रति लाख लोगों में 95 पर पहुंच गया है। 3 मार्च को यह 87 था। यानी दुनिया के अन्य क्षेत्रों की तुलना में यूरोप में संक्रमण सबसे तेज है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक अमेरिका और कनाडा में 1 लाख लोगों में 10 ही मामले Coronavirus आ रहे हैं।

    Also Read :

    ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. NewsPost.in पर विस्तार से पढ़ें देश की अन्य ताजा-तरीन खबरें

    - Advertisement -
    News Post
    News Posthttp://newspost.in
    हिन्दी समाचार, News in Hindi, हिन्दी न्यूज़, ताजा समाचार, राशिफल, News Trend. हिन्दी समाचार, Latest News in Hindi, न्यूज़, Samachar in Hindi, News Trend, Hindi News, Trend News, trending news, Political News, आज का राशिफल, Aaj Ka Rashifal, News Today

    Latest news

    - Advertisement -

    Related news

    - Advertisement -